उत्तर प्रदेश में दहेज के लिए महिला की हत्या

Last Updated 30 Apr 2016 06:37:30 PM IST

उत्तर प्रदेश में एटा जिले के सकरोली इलाके में एक 26 साल की महिला की उसके पति और ससुराल वालों ने कथित तौर पर दहेज के लिए हत्या कर दी.


दहेज के लिए महिला की हत्या

   
सकरोली के थाना प्रभारी जितेन्द्र कुमार ने बताया कि मृतका कमलेश के भाई रामवीर ने शुक्रवार को पुलिस में दी शिकायत में बताया कि उसकी बहन का विवाह करीब छह साल पहले दुष्यंत के साथ हुआ था. विवाह के बाद से ही दुष्यंत दहेज की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करते थे.
   
कमलेश का शव गुरुवार को दुष्यंत के घर से बरामद हुआ. उन्होंने बताया कि घटना के बाद से ही दुष्यंत और उसके परिजन लापता हैं.
   
उन्होंने बताया कि आरोपी पति और मृतका के ससुराल वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है, लेकिन अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुयी है.
   
थाना प्रभारी जितेन्द्र कैलाश दुबे ने बताया कि जिला अदालत के निर्देश पर दो अन्य मामलों की प्राथमिकी भी दर्ज की गयी है.
  
उन्होंने बताया कि राजेपुर फर्रुखाबाद निवासी बंदना ने अपने पति दानिश और उसके परिजनों पर प्रताड़ित करने और 24 मार्च के दिन आग लगाने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि इस मामले में शुक्रवार को सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी.
  
अन्य घटना में उत्तर प्रदेश के कांस्टेबल की पत्नी ने अपने पति पर अन्य लोगों के साथ मिलकर प्रताड़ित करने और उस पर एसिड से हमला करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में कोतवाली पिलुआ में शुक्रवार को पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया.
  
उन्होंने बताया कि इन मामलों में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुयी है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment