12वीं के छात्र ने IRCTC की साइट हैक कर करोड़ों का चूना लगाने वाला गिरफ्तार

Last Updated 29 Apr 2016 11:47:33 AM IST

उत्तर प्रदेश के बस्ती में आईआरसीटीसी की वेबसाइट हैक कर रेलवे आरक्षण टिकट निकालने वाले जालसाज को सीबीआई ने पकड़ने में सफलता पाई है.




(फाइल फोटो)

दिलचस्प बात यह है कि जालसाज अभी 12वीं का छात्र है, लेकिन आईआरसीटीसी की साइट को 30 सेकेंड में हैक कर टिकट निकालने में माहिर था. इस धंधे से उसने लाखों रुपये की काली कमायी की.

अपर पुलिस अधीक्षक रोहित मिश्र ने बताया कि सीबीआई और सतर्कता की टीम जालसाज हामिद को पकड़ने की कई दिन से कोशिश कर रही थी. हामिद के संपर्क देश के बड़े शहरों में टिकट की दलाली करने वालों से जुड़े थे.

हामिद कप्तानगंज थाना क्षेत्र के वायरलेस चौराहे पर रहता है और टिकटों की जालसाजी का कार्य अपने मामा के धुनिया टोला स्थित मकान से कर रहा था. मिश्र ने बताया कि हामिद के कब्जे से दस लैपटाप, 16 एटीएम कार्ड और दो पैनकार्ड सहित 50 लाख रुपये मिले हैं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment