संकट मोचन संगीत समारोह में गुलाम अली, पंडित जसराज ने दी प्रस्तुति

Last Updated 27 Apr 2016 04:56:33 PM IST

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में पाकिस्तानी गजल गायक गुलाम अली, शास्त्रीय गायक पंडित विश्वनाथ और पंडित जसराज ने अन्य कलाकारों के साथ यहां प्रसिद्ध संकट मोचन मंदिर में आयोजित संगीत उत्सव में दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.




(फाइल फोटो)
मंदिर में सुबह तक संगीत गूंजता रहा. अली ने अन्य गीतों के साथ यह गीत भी गाया, ‘मैंने लाखों के बोल सहे सितमगर तेरे लिए’. वहीं, पंडित विश्वनाथ ने ‘रघुपति राघव राजा राम’ गाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
 
मंगलवार को शुरू हुआ यह संगीत समारोह छह दिन तक चलेगा. इसमें करीब 85 जाने माने कलाकार प्रस्तुति देंगे.
 

अली ने कहा कि उन्हें एक बार फिर इस विश्व प्रसिद्ध संकट मोचन मंदिर में भगवान हनुमान जी के सामने प्रस्तुति देने का सौभाग्य मिला है. उनकी प्रस्तुति के मद्देनजर मंदिर में और इसके आसपास कड़ी सुरक्षा की गई थी.

इस मंदिर में बड़ी संख्या में दर्शकों की मौजूदगी में छह दिन तक संगीत प्रस्तुति सूरज छिपने के साथ शुरू होती है और सूर्योदय तक चलती है. यह आयोजन पिछले 80..90 साल से हो रहा है.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment