पीएम मोदी को बीएचयू देगा एलएलडी की मानद उपाधि

Last Updated 12 Feb 2016 10:45:15 AM IST

काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) ने अपनी स्थापना के शताब्दी वर्ष पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सम्मान के तौर पर डॉक्टर ऑफ लॉ (एलएल.डी) की मानद उपाधि देने का फैसला किया है.


पीएम को बीएचयू देगा एलएलडी की मानद उपाधि (फाइल फोटो)

विश्वविद्यालय के सहायक सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी डॉ राजेश सिंह ने बताया कि इस बारे में मोदी को एक प्रस्ताव भेजा गया है. स्वीकृति के बाद उन्हें यह सम्मान आगामी 22 फरवरी को आयोजित विश्वविद्यालय के शताब्दी दीक्षांत समारोह में दिया जाएगा.

उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय ने मोदी को लोक सेवा एवं सुशान के क्षेत्र में अप्रतिम अन्वेषणकर्ता, सुधारक एवं प्रखर नेता रूप में उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए एलएल.डी की मानद उपाधि से सम्मानित करने का प्रस्ताव भेजा गया है और उनसे अपनी स्वीकृति के लिए अनुरोध किया गया है.

सिंह ने बताया कि मोदी को विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया था, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment