उत्तर प्रदेश का बजट शुक्रवार को होगा पेश

Last Updated 12 Feb 2016 06:20:04 AM IST

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शुक्रवार को विधानसभा में करीब 3.5 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश करेंगे.


उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (फाइल फोटो)

यह यूपी का आकार में अब तक का जम्बो बजट होगा. इस बजट में अगले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ‘चुनावी रफ्तार’ जरूर दिखेगी.

बजट में भले ही मुख्यमंत्री कोई नयी योजना नहीं पेश कर रहे हों मगर लखनऊ से बलिया तक पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी और कानपुर के लोगों को मेट्रो की सौगात जरूर मिलेगी.

बतौर वित्तमंत्री अखिलेश का यह पांचवा बजट होगा.

मुख्यमंत्री ने बृहस्पतिवार को विधानभवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में वित्तीय वर्ष 2016-17 के सामान्य बजट को अंतिम रूप दिया.

इस मौके पर मुख्य सचिव आलोक रंजन के साथ ही प्रमुख सचिव वित्त राहुल भटनागर भी मौजूद थे.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment