प्रसिद्ध शायर मुनव्वर राना की मां सुपुर्द-ए-खाक

Last Updated 10 Feb 2016 05:29:45 PM IST

मशहूर शायर मुनव्वर राना की मां का रायबरेली के कस्बे तिलियाकोट के कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया.


(फाइल फोटो)

84 साल की आयशा खातून लंबे समय से गुर्दे की बीमारी से पीड़ित थीं. उनको लखनऊ के सहारा हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था जहां मंगलवार को उन्होंने आखिरी सांस ली. आयशा खान को इसके बाद पैतृक निवास रायबरेली ले जाया गया.

मुनव्वर राना के पैतृक निवास पर शोक संवेदना जताने वालों का तांता लगा रहा. शायरी जगत की मशहूर हस्तियां उनके जनाजे में शामिल हुई. 

इस मौके पर पूर्व एमएलसी सिराज मेहंदी और कांग्रेस के तिलोई (अमेठी) विधायक डॉ. मुस्लिम, सोनिया गांधी के प्रतिनिधि के एल शर्मा भी मौजूद थे.

मुनव्वर राना की मां आयशा खातून का मंगलवार को 84 वर्ष की अवस्था में उनका निधन हो गया. वह पिछले काफी समय से बीमार थीं.

मां की मौत पर मुनव्वर ने भर्राए गले से कहा, शायद वे इतने साल तक इसलिए जीवित रहीं क्योंकि मैं उन्हें धमकाता रहता था... तुम चली गई तो तुम्हारे पीछे-पीछे मैं भी चला आऊंगा.

मुनव्वर राना की शायरी की प्रेरणा स्रोत रहीं हैं उनकी मां. उन्होंने मां नाम के शीर्षक से एक किताब और सैकड़ों शेर भी लिखे हैं.

मेरी ख्वाहिश है कि मैं फिर से फरिश्ता हो जाऊं,
मां से इस तरह लिपट जाऊं कि बच्चा हो जाऊं।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment