ताजमहल परिसर में दो मकबरों का संरक्षण कार्य शुरु

Last Updated 10 Feb 2016 02:57:45 PM IST

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) द्वारा ताजमहल परिसर में स्थित दो छोटे मकबरों के सरंक्षण का काम शुरु कर दिया है.


ताजमहल परिसर में दो मकबरों का संरक्षण कार्य शुरु

इनमें से एक मुगल बादशाह शाहजहां की तीसरी बेगम फतेहपुरी बेगम की जबकि दूसरा मकबरा बेगम मुमताज महल की खास सहायिका सती-उन-निसां का है.

फतेहपुरी बेगम का मकबरा ताजमहल के पूर्वी गेट के निकट स्थित है जबकि सती उन निसां का मकबरा सहेली बुर्ज पश्चिमी गेट में टिकट काउन्टर के निकट है. सती उन निसां एक ईरानी महिला थी. वह जानेमाने कवि तालिब अमूनी की बहिन थी.

एएसआई सूत्रों ने बताया कि 48 लाख रुपये की लागत से कराये जाने वाले इस कार्य के अगले छह माह में पूरा कर लिये जाने का अनुमान है.

दोनों स्मारक आम जनता के लिए नहीं खुले हैं. सूत्रों का कहना है कि संरक्षण कार्य पूरा होने के बाद भी इनमें सैलानियों को आवाजाही की अनुमति नहीं दी जायेगी.

एएसआई और केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल द्वारा इन स्मारकों की ओर जाने वाले रास्ते की बैरिकेडिंग की गयी है.




Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment