बुलंदशहर की डीएम के साथ सेल्फी के चक्कर में युवक को मिली जेल

Last Updated 05 Feb 2016 01:59:35 PM IST

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में जिलाधिकारी के साथ जबरदस्ती सेल्फी लेने वाले युवक को जेल भेज दिया गया है.


डीएम के साथ सेल्फी लेने वाला पहुंचा जेल (फाइल फोटो)

मामला चार दिन पहले 1 फरवरी का है. इस मामले पर जिलाधिकारी बी चंद्रकला ने कहा कि कार्यालय में कार्य में व्यस्त होने के दौरान एक युवक ने उनकी सेल्फी लेने का भी प्रयास किया था. रोकने पर बाहर जाकर वह युवक सुरक्षाकर्मियों से भी उलझने लगा. यह महिला सुरक्षा और सम्मान के खिलाफ है.

बुलंदशहर की डीएम बी चंद्रकला कलेक्ट्रेट में कमालपुर गांव के लोगों की समस्याएं सुन रही थीं, उसी दौरान ग्राम प्रधान के साथ आए फराज नाम के युवक पहले तो डीएम के मोबाइल से फोटो खींचने लगा और हद तो तब हो गई जब वह बिना इजाजत महिला डीएम के साथ सेल्फी खींचने लगा, जिसके बाद फराज को पकड़ कर कोतवाली पुलिस को सौंप दिया गया.

हालांकि डीएम चंद्रकला कह रही हैं कि उन्होंने फराज को माफ कर दिया है, लेकिन फिलहाल फरीज को 14 दिन के लिए जेल भेज दिया गया है.

इसके बाद चंद्रकला ने कहा कि लोगों को ये बात ध्यान में रखनी चाहिए कि वह सिर्फ एक ऑफिसर बल्कि एक औरत भी हैं. एक औरत की अपनी गरिमा होती है जिसका सम्मान होना चाहिए.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment