बारिश ने पश्चिमी यूपी में बारिश ने बढायी ठंड

Last Updated 01 Dec 2015 03:48:44 PM IST

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अनेक स्थानों पर बारिश की वजह से कडाके की ठंड पड़ रही है.


बारिश ने पश्चिमी यूपी में बारिश ने बढायी ठंड

पूर्वी उत्तर प्रदेश तथा राज्य के अन्य स्थानों पर कोहरे के कोहराम से जनजीवन प्रभावित होने लगा है और सर्दी की वजह से शाम होते ही लोग अपने घरों में दुबकने के लिए मजबूर हैं. रेल और सडक यातायात पर कोहरे ने सुबह शाम जगह जगह रफ्तार पर लगाम लगाना शुरु कर दिया है.

मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में आगरा और इलाहाबाद मंडलों में रात के तापमान में बढोत्तरी हुई जबकि गोरखपुर मंडल में इसमें  गिरावट दर्ज की गई. राज्य के अन्य स्थानों में इसमें मामूली परिवर्तन हुआ.

इस अवधि में मुजफ्फरनगर राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा जहां न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.

अगले 24 घंटे में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के इक्का दुक्का स्थानों पर बारिश होने की संभावना है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में इस दौरान मौसम आमतौर पर सूखा रहेगा.



 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment