Video : बसपा के समर्थन से कुछ नहीं होगा, बिना सोचे-समझे जीएसटी की हिमायत नहीं करेगी सपा : अखिलेश

Last Updated 01 Dec 2015 01:40:37 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि जीएसटी से सरकार तथा व्यापारियों को नुकसान होगा.


बिना सोचे-समझे GST की हिमायत नहीं

लखनऊ में मुख्यमंत्री कहा कि सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी बहुजन समाज पार्टी  की तरह बिना सोचे-समझे संसद में इससे सम्बन्धित विधेयक का समर्थन नहीं करेगी.

मुख्यमंत्री ने मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में जीएसटी विधेयक सम्बन्धी सवाल पर कहा कि उनकी पार्टी बिना सोचे-समझे जीएसटी विधेयक का समर्थन नहीं करेगी.

उन्होंने कहा कि जीएसटी से राज्य सरकार को राजस्व का नुकसान होगा. साथ ही व्यापारियों को भी क्षति उठानी पड़ेगी. बसपा मुखिया मायावती द्वारा जीएसटी विधेयक का समर्थन किये जाने पर उन्होंने कहा कि बसपा के लोगों ने रास्ता ठीक करने के लिये दीवार गिराये जाने पर धरना दिया, जिसमें बमुश्किल 100 लोग ही जुट सके. जीएसटी पर बसपा के समर्थन से कोई फर्क नहीं पड़ेगा.

अखिलेश ने कहा कि बसपा ने जीएसटी पर चर्चा हुए बगैर ही उसका समर्थन कर दिया. उन्होंने मायावती पर निशाना साधते हुए कहा, ‘नुकसान तो राज्य सरकार का होगा. सरकार के खजाने में पैसा कम आयेगा. व्यापारी आंदोलन करेंगे..लेकिन बिना सोचे-समझे संसद में कह दिया कि हम जीएसटी के पक्ष में हैं. व्यापारियों को नुकसान होगा, फिर भी कह दिया कि हम जीएसटी के समर्थन में हैं.’

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘मान लीजिये कि केन्द्र सरकार ने केन्द्र प्रायोजित योजनाएं खत्म कर दीं. इससे सबसे ज्यादा नुकसान उत्तर प्रदेश का हुआ. अगर जीएसटी लागू होगा. हमारी आबादी के लिहाज से हम बड़े हैं. क्या फार्मूला होगा, अभी तो इस पर चर्चा होनी है. बहुत सारी जानकारी मिलनी है, लेकिन बसपा अभी से कह रही है कि वह जीएसटी के पक्ष में है.’

अखिलेश ने केन्द्र पर असहयोग का आरोप लगाते हुए कहा कि वह अब इस मामले में गेंद सांसदों के पाले में डालने जा रहे हैं.

उन्होंने कहा, ‘मैंने केन्द्र को बहुत चिट्ठी-पत्र लिखे हैं, लेकिन अभी तो अप्रैल-मई में हुई ओलावृष्टि से फसलों के नुकसान का पैसा नहीं मिला है. अब सूखे के आसार हैं. सरकार किसानों की मदद करना चाहती है. सबसे ज्यादा असर आने वाले समय में दिखाई देगा. इसलिये तैयारी आज करनी होगी. मान लीजिये अकाल की स्थिति बनी तो क्या होगा.’

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘संसद का सत्र चल रहा है. मैंने केन्द्र को अब तक जितने भी पत्र लिखे हैं, उनकी कॉपी सभी संसद सदस्यों को जल्द भिजवा दूंगा, ताकि वे भी सदन में कुछ सवाल केन्द्र के सामने उठाकर प्रदेश की मदद करें.’

किसानों के बकाया गन्ना मूल्य के भुगतान के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि गन्ना मूल्य का भुगतान होगा और चीनी मिलें समय पर चलेंगी.

अखिलेश ने हाल में गोरखपुर तथा कन्नौज में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत के मामले में पूछे जाने पर कहा कि ऐसे सभी मामलों में कार्रवाई होगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

बांके बिहारी मंदिर और विंध्यवासिनी देवी मंदिर में सुविधाओं को बेहतर बनाने के सरकार के प्रयासों के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा, ‘बनारस में मंदिर और परिसर कैसे अच्छा हो. बाथरूम बनाने के लिये इंतजाम हो रहा है. कुछ इमारतें सरकार ने अधिग्रहीत की हैं. ये तमाम ऐसे स्थल हैं जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु जाते हैं. उन्हें सुविधा भी मिले, उन्हें दर्शन आसानी से हों, यह कोशिश हर सरकार को करनी चाहिये.’

UP कैबिनेट ने लिये अहम फैसले-देखें वीडियो



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment