बस जलाई तो खतरे में पड सकती है नेतागिरी

Last Updated 08 Oct 2015 05:39:39 PM IST

आये दिन होने वाले आन्दोलनों में बस जला दिये जाने से आजिज उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने चुनाव आयोग से ऐसा करने वालों के चुनाव लडने पर पाबन्दी लगाने की गुजारिश की है.


उत्तर प्रदेश रोड़वेज की जलती हुई बस (फाइल फोटो)

निगम का कहना है कि औसतन चार बस प्रतिदिन आन्दोलनों की भेंट चढती है. इससे करोडो रुपये का नुकसान होता है.

परिवहन निगम के प्रबन्ध निदेशक क़े रविन्द्रनायक ने गुरुवार को लखनऊ में कहा कि बसों को जलाने या तोडफोड करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करवाने के साथ ही इसमें शामिल लोगों के चुनाव नहीं लडने देने के लिए पा निर्वाचन आयोग को भेजा जा रहा है.
 
उन्होंने कहा कि बस जलाने या उसे क्षतिग्रस्त किये जाने को संज्ञेय अपराध घोषित किये जाने के लिए भी पा लिखा जा रहा है.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment