दादरी मामला: अफवाह फैलाने के लिए दो व्यक्ति गिरफ्तार

Last Updated 08 Oct 2015 04:12:24 PM IST

उत्तर प्रदेश के दादरी में सोशल मीडिया पर कथित तौर पर अफवाह फैलाने के लिए दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है.


(फाइल फोटो)

वहीं प्रशासन ने एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या होने की घटना के बाद गुरुवार को साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखने के लिए शांति बैठकें की.

जिलाधिकारी एन पी सिंह ने बताया कि एक व्यक्ति को जेवर से जबकि दूसरे को सूरजपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया.

उन्होंने कहा कि साइबर इकाई अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी निगरानी रख रही है. उन्होंने साथ ही चेतावनी दी कि साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों को गिरफ्तारी का सामना करना पड़ेगा.

इस बीच जिलाधिकारी सिंह और एसएसपी किरण एस ने दादरी में शांति बैठकें की जिसमें दोनों समुदायों के सदस्य मौजूद थे.

उन्होंने कहा कि शांति समितियों और नियमित बैठकों के जरिये साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखा जा रहा है.

गत 28 सितम्बर को बिसहड़ा में गोमांस खाने की अफवाह के बाद 50 वर्षीय एक व्यक्ति की पीट पीटकर हत्या कर दी गई थी. इसे लेकर पूरे देश में विरोध जताया गया था.

अखलाक का छोटा पुत्र दानिश (22) हमले में गंभीर रूप से घायल हो गया था और उसका नोएडा के अस्पताल में इलाज चल रहा है. वह आईसीयू से बाहर आ गया है और अब अपने परिवार से बात कर पा रहा है.

ऐसे में जब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से 60 किलोमीटर दूर यह गांव सामान्य स्थिति में लौटने के प्रयास में है, भाजपा सांसद योगी आदित्यनाथ द्वारा स्थापित एक हिंदुत्व संगठन ने बुधवार को बहुसंख्यक समुदाय को उस स्थिति में ‘बंदूक’ सहित सभी तरह की मदद की पेशकश की, जब उनका पुलिस द्वारा उत्पीड़न किया जाए. 

इस बीच बिसहड़ा में बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश बंद है.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment