इंसेफेलाइटिस से 48 घंटे में आठ और बच्चों की मौत

Last Updated 05 Oct 2015 06:38:00 AM IST

गोरखपुर स्थित बाबा राघवदास मेडिकल कालेज में पिछले 48 घंटे के दौरान इंसेफेलाइटिस से पीड़ित आठ और बच्चों की मत्यु हो गयी.


इंसेफेलाइटिस से 8 और बच्चों की मौत (फाइल फोटो)

इस तरह इस साल इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 260 हो गयी है. स्वास्थ्य मंत्री अहमद हसन ने मामले की जानकारी होने के बाद तत्काल इंसेफेलाइटिस रोगियों के इलाज पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया है.

उन्होंने कहा कि बच्चों की मौत को हर हाल में रोकना डाक्टरों का दायित्य है क्योंकि सरकार दवा से लेकर हर तरह की बेहतर व्यवस्था में जुटी है. मेडिकल कालेज के अधीक्षक डा. वीएन शुक्ल ने बताया कि इंसेफेलाइटिस से जिन आठ बच्चों की मृत्य हुई है, उनमें देवरिया और सिद्धार्थनगर के तीन-तीन तथा कुशीनगर और गोरखपुर का एक-एक बच्चा शमिल है.

गत एक जनवरी से अब तक इंसेफेलाइटिस से पीड़ित 1209 रोगियों को भर्ती कराया गया, जिनमें से 260 की मृत्यु हो चुकी है. उन्होंने बताया कि पिछले दो दिन में इंसेफेलाइटिस से पीड़ित 13 बच्चों को उपचार के लिए भर्ती कराया गया है, जबकि इससे पीड़ित 81 रोगियों का मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा है.

इस बीमारी से इस मेडिकल कालेज में नेपाल के एक, बिहार-36 तथा झारखंड के एक बच्चे की मृत्यु हो चुकी है.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment