सपा सरकार यूपी को सांप्रदायिकता की आग में झोंकने पर आमादा: कांग्रेस

Last Updated 02 Oct 2015 10:13:02 PM IST

कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में दादरी के बिसहडा में एक व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या किये जाने के प्रकरण को राजनीतिक रंग देने की निन्दा की.


उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल खत्री (फाइल फोटो)

कांग्रेस ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि सपा सरकार पंचायत चुनाव के ऐन मौके पर राज्य को सांप्रदायिकता की आग में झोंकने पर आमादा है.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल खत्री ने एक बयान में आरोप लगाया, \'\'केन्द्र की शह पर जहां एक तरफ आरएसएस पूरे देश में धर्म की आड में आम जनता को आपस में लडाकर वोटों का धुवीकरण करना चाहती है, वहीं उत्तर प्रदेश में सपा इन सांप्रदायिक ताकतों के साथ मिलकर चुनावी लाभ लेने की जुगत में लगी है.\'\'

खत्री ने कहा कि भाजपा और सपा के नेता उक्त घटना को लेकर एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाकर आग में घी डालकर प्रदेश में सामाजिक सदभाव बिगाडने का कार्य कर रहे हैं.

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता वीरेन्द्र मदान ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस के दो सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने पीडित परिजनों से मिलकर शोक संवेदना प्रकट की. कल एक अन्य प्रतिनिधिमंडल परिजनों से मिलकर वस्तुस्थिति जानेगा और इसकी रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को सौंपेगा.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment