यूपी में अब एसी-पंखे भी घटी दरों पर देने की तैयारी

Last Updated 01 Sep 2015 03:37:31 PM IST

छूट पर एलईडी बल्ब के बाद अब उत्तर प्रदेश सरकार कम बिजली खपत वाले एयरकन्डीशन और पंखे भी रियायती दर पर उपलब्ध कराने पर विचार कर रही है.


अब एसी-पंखे भी घटी दरों पर देने की तैयारी (फाइल फोटो)

लखनऊ में यूपी इलेक्ट्रिसिटी रेग्युलेटरी कमीशन ने पावर कारपोरेशन और ब्यूरो ऑफ इनर्जी इफीसियेन्सी (बीईएफ) से उपभोक्ताओं को कम बिजली खपत वाले एसी और पंखे उपलब्ध कराने को कहा है.

यूपीइआरसी सूत्रों ने सोमवार को यहां बताया कि आमतौर पर 70 वाट के पंखे आते हैं और बाजार में उनकी कीमत डेढ़ हजार के आसपास होती है, जबकि रियायती दर पर दिये जाने वाले पंखे मात्र 22 वाट के होंगे.

22 वाट के पंखे की कीमत 3000 रुपये होगी, हालांकि इस पर पांच सौ रुपये छूट का प्रस्ताव है. उन्होंने बताया कि इसी तरह की योजना एसी में भी प्रस्तावित है. इसकी कीमत हालांकि 50 फीसदी अधिक होगी, लेकिन इसे चलाने पर बिजली काफी कम खर्च होगी.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment