अपने नये कार्यालय का उपयुक्त नामकरण करें मुख्यमंत्री : राज्यपाल

Last Updated 04 Aug 2015 08:04:08 PM IST

राज्यपाल राम नाईक ने सीएम अखिलेश यादव को पत्र लिखकर कहा है कि प्रमुख समाचार पत्रों में दारूलशफा में बन रहे नये सचिवालय भवन की खबर पढ़कर अत्यन्त प्रसन्नता हुई.


नये कार्यालय का उपयुक्त नामकरण करें CM (फाइल फोटो)

लखनऊ में उन्होंने सुझाव दिया कि उस इमारत में जहाँ मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव का कार्यालय स्थानांतरित होना है वहीं मुख्यमंत्री का कार्यालय होते हुए भी उसे सचिवालय कहना युक्तिसंगत नहीं लगता.

उन्होंने कहा है कि नयी इमारत में राज्य के मुख्यमंत्री का कार्यालय प्रस्तावित है उसे सचिवालय के बजाय मंत्रालय कहना अधिक सार्थक और सारगर्भित होगा. कहा है कि सचिवालय, सेक्रेटेरिएट जैसे शब्द ब्रिटिश हुकुमत के परिचायक हैं लिहाजा आजादी के बाद जनतंत्र के माहौल में मंत्रालय शब्द अधिक योग्य है.

नाईक ने इस संबंध में मुख्यमंत्री से बात भी की और कहा कि अन्य प्रदेशों में मुख्यमंत्री कार्यालय भवन या तो मंत्रालय कहा जाता है या फिर राज्य की गरिमा के अनुरूप कोई उपयुक्त नाम रखा जाता है.

उन्होंने आशा व्यक्त की है कि उनके कार्यालय की नई इमारत का सार्थक नामकरण किया जाएगा.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment