काशीनाथ सिंह को मिलेगा भारत-भारती सम्मान

Last Updated 04 Aug 2015 03:37:04 PM IST

उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रख्यात साहित्यकार काशीनाथ सिंह को वर्ष 2014 का भारत-भारती सम्मान दिये जाने की घोषणा की है.


काशीनाथ सिंह को भारत-भारती सम्मान (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान के निदेशक सुधाकर अदीब ने सोमवार को हुई बैठक के बाद साहित्य क्षेत्र के पुरस्कारों की घोषणा की.

अदीब ने बताया कि श्री सिंह को सम्मान स्वरूप पांच लाख रुपये और प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि मृदुला गर्ग को लोहिया साहित्य सम्मान तथा विनोद कुमार शुक्ल को हिन्दी गौरव सम्मान प्रदान किया जाएगा.

डा.कृष्ण बिहारी मिश्र को महात्मा गांधी साहित्य सम्मान, प्रो. अभिराज राजेन्द्र मिश्र को पं. दीनदयाल उपाध्याय साहित्य सम्मान, डा.रामकृष्ण राजपूत को अवन्ती बाई साहित्य सम्मान, कर्नाटक हिन्दी प्रचार समित बेंगलुरू को राजर्षि पुरु षोत्तम दास टंडन सम्मान से नवाजा जाएगा.

इस सम्मान के तहत प्रत्येक को चार-चार लाख रुपये और प्रशस्ति पत्र दिये जाएंगे. अदीब ने बताया कि श्री प्रताप दीक्षित, डा.पुष्पा भारती, राजकृष्ण मिश्र, डा.राम कठिन सिंह, डा. रंगनाथ मिश्र ‘सत्य’, डा.रमा सिंह, कमल नयन पाण्डेय, मोहनदास नैमिषराय, बलराम और उमाशंकर सिंह यादव ‘पथिक’ को साहित्य भूषण सम्मान प्रदान किया जाएगा.

साहित्य भूषण सम्मान के तहत प्रत्येक को दो-दो लाख रुपये और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाता है. उन्होंने बताया कि राधा गोविन्द पाठक को लोक-भूषण सम्मान, श्रीमती वेदा राकेश को कला भूषण सम्मान, डा.ओम प्रकाश मिश्र विद्या भूषण सम्मान, विष्णु नागर को पत्रकारिता भूषण सम्मान, श्रीमती पुष्पा सक्सेना (यूएसए) को प्रवासी भारतीय हिन्दी भूषण सम्मान, डा.चक्रधर नलिन को बाल साहित्य भारतीय सम्मान, डा.भाल चन्द्र तिवारी को मधु लिमये साहित्य सम्मान, यज्ञ शर्मा को पं. श्रीनारायण चतुव्रेदी साहित्य सम्मान, डा.हनुमान प्रसाद गुप्त को विधि भूषण सम्मान प्रदान किया जाएगा.

इसके तहत प्रत्येक को दो-दो लाख रुपये और प्रशस्ति पत्र प्रदान किये जाएंगे. इसके अलावा डा. तरसेम गुजराल (पंजाबी), प्रो.गजानन चव्हाण (मराठी), जगमल सिंह (मणिपुरी), विजय कुमार महांति (उड़िया), डा ए.भवानी (तमिल), श्रीकृष्ण शर्मा(डोंगरी), डा.गौरीशंकर रैणा(कश्मीरी), मासूम गाजियाबादी(उर्दू), डा.एम रंगय्या (तेलुगु), डा.के एम मालती (मलयालम), कीर्ति नारायण मिश्र(मैथिली) और डा. रेवा प्रसाद द्विवेदी को सौहार्द सम्मान प्रदान किया जाएगा. इन सम्मानों के तहत प्रत्येक को दो-दो लाख रुपये और प्रशस्ति पत्र दिये जाएंगे.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment