सोशल मीडिया पर सक्रिय होगी सपा

Last Updated 31 Jul 2015 03:22:52 PM IST

उत्तर प्रदेश में सत्तारुढ समाजवादी पार्टी (सपा) ने वर्ष 2017 में होने वाले राज्य विधानसभा के चुनाव के मद्देनजर सोशल मीडिया पर छा जाने की तैयारी कर ली है.


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव

सूबे के मुख्यमंत्री और पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई के मुखिया अखिलेश यादव ने शुक्रवार को लखनऊ में संवाददाताओं को बताया कि इसके लिए अगले हफ्ते पार्टी द्वारा आधिकारिक रुप से अपना एप (एप्लीकेशन) जारी किया जायेगा.

उन्होंने कहा  --हमारी पार्टी का एप तैयार है और अगले हफ्ते यह आधिकारिक रुप से जारी किया जायेगा.

सपा के इस नये एप में तमाम आधुनिक सुविधाएं होंगी और इसे सभी मोबाइल पर डाउनलोड किया जा सकेगा.

एप में भूमिका के अलावा पार्टी घोषणापा, समाचार और घटनाक्रम, प्रत्याश्खी, चुनाव नतीजे और वीडियो होंगे.

इसके पहले यादव ने लखनऊ में कालीदास मार्ग पर स्थित अपने आवास में आयोजित एक कार्यक्रम में सूबे के युवाओं में एक प्रतापगढ के धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, मेरठ के एक स्केटर और नौ साल के उस्ताद ढोलक वादक दयानंद विश्वकर्मा को वित्तीय सहायता देने का एलान किया.

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कर्मठ और अपने अपने क्षेा में महारत हासिल करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित करती रही है.

इसी बीच, आठ दशमलव एक फीट लम्बाई वाले धमेन्द्र ने श्री यादव से यहां मुलाकात करके उनको बताया कि उसकी लम्बाई को लेकर उसे लोग चिढाते हैं और वित्तीय संकट की वजह से उसे भरपेट भोजन नहीं मिलता.

नौ वर्षीय ढोलक वादक दयानंद विश्वकर्मा ने भी मुख्यमंत्री से मुलाकात करके वित्तीय मदद मांगी थी.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment