पंजाब में आतंकी हमले के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट

Last Updated 27 Jul 2015 12:05:46 PM IST

पंजाब के गुरदासपुर में सोमवार को एक थाने पर हुए आतंकी हमले के मद्देनजर उत्तर प्रदेश पुलिस ने पूरे सूबे में हाई अलर्ट जारी किया है.


(फाइल फोटो)

हमले में कुछ पुलिसवालों समेत नौ लोग मारे गये हैं. आतंकी हमले के बाद यहां पुलिस महानिदेशक जग मोहन यादव ने उच्चाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के बाद ही सभी जिलों के पुलिस प्रमुखों को अलर्ट के निर्देश जारी किये गये.

अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) दलजीत सिंह ने बताया कि राज्य में हाई अलर्ट जारी किया गया है. रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, धर्मशाला जैसे सार्वजनिक स्थलों पर नजर रखने के लिए कहा गया है.

इस बीच, सूत्रों के अनुसार केन्द्रीय खुफिया एजेन्सी (आईबी) ने भी राज्य में गड़बड़ी की आशंका जतायी है.

आई बी ने हाई अलर्ट की रिपोर्ट दी है.

सूत्रों ने बताया कि अयोध्या, काशी, मथुरा, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, शामली जैसे संवेदनशील जिलों में खास चौकसी बरतने के निर्देश दिये हैं.

उन्होंने बताया कि अयोध्या के अधिग्रहित परिसर में पांच जुलाई 2005 और फैजाबाद, लखनऊ और वाराणसी कचहरी में 23 नवम्बर 2007 और वाराणसी के रेलवे स्टेशन और वहीं के संकट मोचन मंदिर में सात मार्च 2006 को हुए आतंकी हमले को देखते हुए इन शहरों में खास चौकसी बरतने के लिए कहा गया है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment