यूपी सरकार ने किये 12 आईपीएस अधिकारियों के तबादले

Last Updated 02 Jul 2015 09:43:38 PM IST

उत्तर प्रदेश सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा के 12 वरिष्ठ अधिकारियों के तबादले कर दिये.


12 IPS अधिकारियों के तबादले (फाइल फोटो)

आधिकारिक प्रवक्ता के अनुसार पुलिस महानिदेशक अग्निशमन प्रवीण सिंह को सीबीसीआईडी में इसी पद पर भेजा गया है. पुलिस महानिदेशक दूरसंचार सूर्यकुमार पुलिस महानिदेशक अभियोजन बनाये गये जबकि पुलिस महानिदेशक अभियोजन राम नरायन सिंह भ्रष्टाचार निवारण संगठन के महानिदेशक होंगे.

पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण सुरेश कुमार सिंह को आर्थिक अपराध शाखा में इसी पद पर भेजा गया है. प्रतीक्षारत आलोक प्रसाद अब अग्निशमन विभाग में महानिदेशक होंगे. पुलिस महानिदेशक मानवाधिकार सुतापा सान्याल को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

अतिरिक्त महानिदेशक जे पी शर्मा पावर कारपोरेशन में इसी पद पर होंगे. अतिरिक्त महानिदेशक वीरेन्द्र कुमार को दूर संचार विभाग में भेजा गया है. अतिरिक्त महानिदेशक मानवाधिकार विजीत महापा मुख्यालय में प्रशिक्षण अतिरिक्त महानिदेशक बनाये गये हैं.

पावर कारपोरेशन के अतिरिक्त महानिदेशक गोपाल लाल मीना अग्निशमन विभाग में इसी पद पर होंगे. अतिरिक्त महानिदेशक रुल्स मैनुअल श्रीचंद प्रकाश को अतिरिक्त महानिदेशक विशेष जांच बनाया गया है. कार्मिक महानिदेशक तनुजा श्रीवास्तव को मानवाधिकार का अतिरिक्त महानिदेशक बनाया गया है.

नौ पीपीएस अधिकारियों का तबादला

 उत्तर प्रदेश सरकार ने आज प्रान्तीय पुलिस सेवा(पीपीएस) के नौ अधिकारियों का तबादलाकर दिया.

आधिकारिक प्रवक्ता के अनुसार गाजियाबाद के अपर पुलिस अधीक्षक, मॉर्डन पुलिस कंट्रोल रुम कमलेश बहादुर को अपर पुलिस अधीक्षक (क्षेीय) अभिसूचना आगरा भेजा गया है जबकि लखनऊ में तैनात अपर पुलिस अधीक्षक, उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड तेज स्वरुप सिंह को मेरठ में अपर पुलिस अधीक्षक (अपराध) बनाया गया है.

आगरा के अपर पुलिस अधीक्षक(अपराध) प्रेमचन्द्र को 45वीं वाहिनी पीएसी में उपसेनानायक के पद पर अलीगढ भेजा गया है जबकि अलीगढ के 45वीं वाहिनी पीएसी के उपसेनानायक आनन्द कुमार को श्री प्रेमचन्द्र के स्थान पर आगरा भेजा गया है. मुरादाबाद के अपर पुलिस अधीक्षक, पुलिस अकादमी, देवेन्द्र भूषण को मुरादाबाद में ही अपर पुलिस अधीक्षक पीटीसी बनाया गया है जबकि गाजियाबाद के 41वीं वाहिनी पीएसी में तैनात उपसेनानायक श्रीमती किरन यादव को गाजियाबाद में ही अपर पुलिस अधीक्षक, मार्डन पुलिस कंट्रोल रुम बनाया गया है.

इटावा में तैनात 28वीं वाहिनी पीएसी के उपसेनानायक महात्मा प्रसाद अब इटावा में ही अपर पुलिस अधीक्षक (अपराध) होंगे जबकि लखनऊ में तैनात मुख्यालय पुलिस महानिदेशक उप्र से सम्बद्ध समीर सौरभ को बरेली का अपर पुलिस अधीक्षक(नगर) बनाया गया है . बरेली के अपर पुलिस अधीक्षक(नगर) राजीव मल्होत्रा अब गाजियाबाद के 41वीं वाहिनी पीएसी में उपसेनानायक होंगे.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment