तिहाड़ जेल से फरार कैदी गोण्डा में पकड़ा गया

Last Updated 01 Jul 2015 04:18:11 PM IST

दिल्ली के तिहाड जेल से सुरंग बनाकर फरार हुए कैदी को पुलिस ने उत्तर प्रदेश में गोण्डा से गिरफ्तार किया है.


सुरंग बनाकर फरार हुए थे कैदी(फाइल फोटो)

दिल्ली के तिहाड जेल से सुरंग बनाकर फरार हुए कैदी को पुलिस ने बुधवार तड़के उत्तर प्रदेश में गोण्डा के इटियाथोक क्षेत्र से गिरफ्तार किया है.

पुलिस सूत्रों के अनुसार गत 29 जून को तिहाड जेल में सुरंग बनाकर फरार कैदी जावेद को दिल्ली पुलिस ने लवसीसा गांव से गिरफ्तार किया है.

बंदी कैदी जावेद फरार होने के बाद यहां छुपकर रह रहा था. उसकी तलाश में यहां पहुंची दिल्ली पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.पुलिस उसे अदालत से ट्रांजिट रिमांड लेकर अपने साथ ले जायेगी.

गौरतलब है कि गत रविवार को दिल्ली के तिहाड जेल से दो कैदी सुरंग बनाकर फरार हो गये थे, जिसमें से एक फैजान को दिल्ली में ही गिरफ्तार कर लिया गया था जबकि उसका दूसरा साथी फरार चल रहा था जिसे पुलिस ने बुधवार को तड़के गिरफ्तार कर लिया.

पेशी के बाद लाया जा रहा कैदी फरार

उत्तर प्रदेश के बागपत की एक अदालत में पेशी के लिये लाया गया एक विचाराधीन कैदी अमरोहा स्टेशन पर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया.

राजकीय रेल पुलिस(जीआरपी) ने बुधवार को कहा कि कैदी शांतनु को बागपत अदालत में पेशी के बाद लखनऊ ले जाया जा रहा था.

नौचंदी एक्सप्रेस जब देर रात अमरोहा स्टेशन पर रूकी तो कैदी साथ वाले सिपाहियों को चकमा देकर फरार हो गया. उसकी अभिरक्षा में लगे तीन सिपाहियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment