नेपाल में भूकंप से क्षतिग्रस्त धर्मस्थलों का पुनर्निर्माण कराएगा विहिप

Last Updated 28 Apr 2015 04:50:42 PM IST

विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने कहा कि वह विनाशकारी भूकंप में जमींदोज हो गए घरों, मंदिरों और धर्मस्थलों का पुनर्निर्माण कराकर नेपाल का सहयोग करेगा.


प्रवीण तोगड़िया (फाइल)

विहिप अनाथ हो गए बच्चों को नेपाल से भारत लाएगा और उनका पालन-पोषण करेगा और उन्हें देशभर में फैले अपने शिक्षण संस्थाओं में शिक्षा प्रदान करेगा.
     
परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने नेपाल के लिए रवाना होते हुए इलाहाबाद में जारी एक बयान में कहा, ‘‘विहिप उन नेपाली बच्चों को मुफ्त आवास और शिक्षा प्रदान करेगा जो इस भूकंप में अपने माता-पिता को गंवा चुके हैं. हम उन्हें देशभर में फैले अपने 150 आवासीय विद्यालयों और 50 अनाथालयों में लाएंगे.’’
      
उन्होंने कहा, ‘‘पहले भी ऐसी आपदाओं की वजह से अपने माता-पिता की देखभाल से वंचित हो गए हजारों बच्चों का इन संस्थानों में पुनर्वास कराया गया है और वे अच्छे जीवन के लिए आशान्वित हैं.’’
      
उन्होंने कहा, ‘‘इसके अलावा, विहिप नेपाल के लोगों को अपने घरों के पुनर्निर्माण में मदद करेगा ताकि वे इतने दुखदर्द के बाद नया जीवन प्रारंभ कर सकें.’’
      
तोगड़िया ने बताया कि विहिप जहां तक संभव होगा, क्षतिग्रस्त मंदिरों, धर्मस्थल और धरोहर स्थलों को उनके पुराने स्वरूप में बहाल करेगा.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment