तबाह किसानों को एक दिन का वेतन देंगे बीजेपी विधायक

Last Updated 21 Apr 2015 07:30:43 PM IST

भारतीय जनता पार्टी विधायक उत्तर प्रदेश में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से तबाह हुए किसानों को एक माह का वेतन देंगे.


एक दिन का वेतन देंगे बीजेपी विधायक (फाइल फोटो)

लखनऊ में बीजेपी विधानमंडल दल के नेता सुरेश खन्ना ने यह जानकारी दी. खन्ना ने बताया कि पार्टी के विधानसभा के सभी 41 और विधान परिषद के सात सदस्य अपना एक दिन का वेतन किसानों के सहायतार्थ देंगे.

गौरतलब है कि राज्य में मार्च अप्रैल में हुई बारिश और ओलावृष्टि से 66 जिलों में करीब छह हजार करोड़ रुपये से अधिक की फसल का नुकसान हुआ है. दो सौ से अधिक किसानों की सदमें से या आत्महत्या से मृत्यु हुई हालांकि राज्य सरकार का कहना है कि 41 किसानों की मृत्यु हुई है.

इससे पहले लोकनिर्माण विभाग के मंी शिवपाल सिंह ने अपना एक दिन का वेतन किसानों की मदद के लिए देने के साथ ही पार्टी सांसदों और विधायकों से एक दिन का वेतन देने की अपील की थी.

बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती ने भी अपनी पार्टी के विधायकों और सांसदों से एक दिन का वेतन बर्बाद हुए किसानों को देने के लिए कहा था.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment