खास लोगों को ही मयस्सर होगा आम

Last Updated 21 Apr 2015 05:57:39 PM IST

भारतीय फलों का राजा कहा जाने वाला आम बेमौसम बरसात की वजह से तकरीबन 65 फीसदी महंगा बिकेगा और नतीजतन खास लोगों को ही मयस्सर होगा.


आम

एसोचैम के एक अध्ययन में यह दावा करते हुए कहा गया है कि सबसे कमतर समझी जाने वाली वैराइटी का आम भी फुटकर बाजार में सौ रुपये प्रति किलो की दर से बिक रहा है जबकि प्रीमियर वैराइटी का अलफान्सो आम देश के विभिन्न हिस्सों में 500 से 600 रुपये प्रति दर्जन की दर से मिल रहा है.

 अध्ययन में दावा किया गया है कि आम की कीमत में यह तेजी असमय हुई बारिश के चलते उत्पादन में 50 फीसदी तक गिरावट आने की वजह से हुई है.

एसोचैम की कृषि अनुसंधान इकाई द्वारा आम के उत्पादन और निर्यात को लेकर चिन्ता विषय पर किये गये व्यापक अध्ययन में यह खुलासा किया गया है कि इस बरसात ने बागवानों और उपभोक्ताओं दोनों पर जमकर कहर ढाया है. उत्तर प्रदेश की मलिहाबाद, हरदोई, शाहाबाद अमरोहा, बुलन्दशहर स्थित आम पट्टी में इसका सर्वाधिक नुकसान हुआ है.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment