एटा में सदमे से किसान की मौत

Last Updated 18 Apr 2015 03:40:14 PM IST

उत्तर प्रदेश में बेमौसम बारिश के कारण फसल की बर्बादी से आहत किसानों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है.


बेमौसम बारिश

इसी कडी में एटा के नगला प्रेमी इलाके में शुक्रवार को एक किसान की सदमे से मौत हो गयी.

एटा जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री राहत कोष से मृतक के परिजनों को सहायता राशि देने के लिए संस्तुति भेजी है.

किसान को दो दिन पहले फसल को देखकर सदमा लगा था जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान कल रात उसकी मृत्यु हो गयी. किसान की मृत्यु की सूचना पर एटा  के उप जिला अधिकारी अजीत कुमार सिंह, कानूनगो और लेखपाल के साथ मौके पर पहुंचे और मृत्यु के कारणों की पड़ताल की.

सिंह ने बताया कि किसान की मृत्यु  पर नियमानुसार मुख्यमंत्री राहत कोष से किसान  को समुचित राहत राशि पहुचाने के लिए फाइल जिला अधिकारीके पास  भेज दी गयी है.

मृत किसान के आश्रितों को उनकी फसल में हुए नुकसान का मुआवजा दिया जाएगा हालांकि यह सावित नहीं हुआ है कि किसान की मौत फसल के नुकसान के कारण सदमे से हुई हैं परन्तु फिर भी उसको नियमानुसार सहायता की संस्तुति दी गयी है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment