तेंदुए के हमले में मीडियाकर्मी समेत छह लोग घायल

Last Updated 18 Apr 2015 02:42:13 PM IST

तेंदुए के हमले में एक मीडियाकर्मी समेत छह लोग घायल हो गये. घायलों में से तीन को अस्पताल में भर्ती कराया गया.


तेंदुआ (file photo)

प्रभागीय वनाधिकारी अखिलेश पाण्डेय ने शनिवार को बहराइच में बताया कि कल जिले के ताजखोदाई गांव के एक खेत में तेंदुए के छिपे होने की खबर पर ग्रामीणों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी थी.

पाण्डेय ने बताया कि इसी बीच, ग्रामीण खुद लाठी-डंडे लेकर तेंदुए की घेराबंदी में जुट गये. इसकी खबर लगने पर कुछ मीडियाकर्मी भी कैमरा वगैरह लेकर मौके पर पहुंच गये.

उन्होंने बताया कि खुद को घिरा पाकर तेंदुए ने हमलावर रख अख्तियार कर लिया और उसके हमले तथा उससे मची भगदड़ में एक समाचार चैनल के कैमरामैन समेत छह लोग घायल हो गये. उनमें से तीन को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

बाद में, जिलाधिकारी अभय कुमार के निर्देश पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और उसने प्रयास करके तेंदुए को गांव से बाहर निकाला.

पाण्डेय ने बताया कि आसपास के गांवों में तलाशी तेंदुए के आबादी वाले इलाके से निकल जाने की पुष्टि कर ली गयी है. तेंदुआ सम्भवत: पड़ोस के श्रावस्ती जिले में स्थित इकौना जंगल में चला गया है.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment