40 साल का हुआ नोएडा

Last Updated 18 Apr 2015 06:12:51 AM IST

1976 में दिल्ली की औद्योगिक इकाइयों को स्थानांतरित कर एकीकृत औद्योगिक शहर के विकास के लिए नोएडा की स्थापना की गई थी.


नोएडा के चालीस साल पूरे हुए

नोएडा शहर ने 40 साल पूरे कर लिए और इस अवसर पर नवीन ओखला औद्योगिक विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी रमा रमण ने कहा कि इसे स्मार्ट सिटी बनाने की योजनाओं पर काम जारी है.

वर्ष 1976 में दिल्ली की औद्योगिक इकाइयों को स्थानांतरित कर एकीकृत औद्योगिक शहर के विकास के लिए नवीन ओखला औद्योगिक विकास प्राधिकरण (नोएडा) की स्थापना की गई थी.

शुरू में यह शहर औद्योगिक विकास का गवाह बना और बाद में घरों की मांग को देखते हुए आवासीय परियोजनाओं की ओर अग्रसर हुआ.

कई सरकारी विभागों को नोएडा स्थानांतरित किया गया तथा कॉरपोरेट सेक्टर के शहर में आने से यह शहर आईटी हब में तब्दील हो गया है.

स्थापना दिवस पर कई सांस्कृतिक और खेल समारोहों का आयोजन किया गया.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment