फसल खराब होने से दुखी किसान ने फांसी लगायी

Last Updated 16 Apr 2015 05:29:45 PM IST

कानपुर में एक किसान ने बारिश से फसल नष्ट होने के कारण अपनी पत्नी के सामने पेड़ से लटक कर खुद को फांसी लगा ली.


दुखी किसान ने फांसी लगायी (फाइल फोटो)

पुलिस को किसान के पास से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें फसल बर्बाद होने और आर्थिक रूप से परेशान होने की बात कही गयी थी.

पुलिस ने बताया कि शहर के ग्रामीण इलाके बिधनू में जगदीशपुर गांव निवासी शिवबरन सिंह (35) दूसरों के खेत लेकर बटाई पर खेती करता था. बारिश से फसल नष्ट हो जाने के कारण वह काफी परेशान था.

उन्होंने बताया कि शिवबरन की पत्नी सुनीता के अनुसार लेखपाल ने 14 अप्रैल को उन्हें मुआवजे के रूप में 1782 रूपये का चेक दिया था. मुआवजे के तौर पर इतनी कम रकम देखकर वह काफी परेशान था. शिवबरन कल खेत पर जाने की बात कह कर मफलर लेकर घर से निकला था. शिवबरन की मानसिक स्थिति खराब देखकर सुनीता भी उनके पीछे भागी लेकिन वह गांव के बाहर जामुन के पेड़ पर चढ़ गया.

सुनीता अपना और अपने बच्चों का वास्ता देकर उसे पेड़ से उतरने की गुहार लगाती रही लेकिन शिवबरन ने मफलर से फांसी लगा ली. इस बीच सुनीता बेहोश हो गयी. घटनास्थल के पास से गुजर रहे ग्रामीणों ने शव को लटकते हुये देखा तो उन्होंने पुलिस को इस बारे में सूचना दी.

बिधनू पुलिस थाना प्रभारी अतर सिंह के मुताबिक मृतक के पास से सुसाइड नोट मिला है जिसमें फसल नष्ट होने और उसकी आर्थिक हालत खराब होने की बात कही गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. शिवबरन के तीन छोटे छोटे बच्चे हैं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment