सडक दुर्घटना में 10 श्रद्धालुओं की मौत, 12 घायल

Last Updated 29 Mar 2015 11:23:26 AM IST

उत्तर प्रदेश में झांसी जिले के माठ क्षेत्र में शनिवार देर रात हुई सडक दुर्घटना में 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गयी और 12 गंभीर रुप से घायल हो गये.


ट्रैक्टर (file photo)

इस हादसे के विरोध में रविवार को सुबह बडी संख्या में ग्रामीणों ने सडक पर जाम लगा दिया. पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाबुझा कर जाम खुलवा दिया.

पुलिस प्रवक्ता ने झांसी में बताया कि माठ इलाके के भुजौद गांव से शनिवार रात दो ट्रैक्टर ट्रालियों पर सवार होकर कुछ श्रद्धालु मध्य प्रदेश के दतिया क्षेत्र में रतनगढ माता मंदिर दर्शन के लिये जा रहे थे. रात करीब साढे दस बजे वन रेंज आफिस के निकट एक मंदिर में नारियल चढाने के लिए दोनो ट्रैक्टर सडक के किनारे खडे कर दिये गये.

इसी दौरान एक अनियांत्रित ट्रक ने ट्रैक्टरों को टक्कर मार दी जिससे रामेश्वर (50), अशोक (50), श्रीराम (42), मीरा देवी (45), प्रेमा देवी (45), संतोषी यादव (45), उर्मिला(40), कु़. ओशिका (12), विक्की (13), चार महिलाओं और दो बाच्चों समेत 10 लोगों की मौत हो गयी. घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है जिसमें तीन की हालत गंभीर है.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment