विन्ध्यांचल में बढी श्रद्धालुओं की गहमागहमी

Last Updated 23 Mar 2015 06:31:53 PM IST

विन्ध्यांचल में चल रहे बासंतिक नवरा मेले में अब तक पांच लाख से अधिक श्रद्धालु मां विन्ध्यवासिनी देवी के दर्शन पूजन कर चुके हैं.


श्रद्धालु मां विन्ध्यवासिनी देवी

नौ दिन के मेले में दर्शनार्थियों की संख्या लगातार बढ रही है और नवमी तक इनकी संख्या 15 लाख से ज्यादा पहुंच जाने की उम्मीद है. देश के विभिन्न अंचलों से बडी संख्या में श्रद्धालु यहां आ रहे हैं. चौबीस घंटे मां के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा है.

विन्ध्य धाम की सभी गलियां एवं सडकें भीड से अटी पडी है. मेले में भीड को देखते हुए सुरक्षा के कडे इंतजाम किये गये हैं.

काशी और प्रयाग के बीच स्थित विश्व प्रसिद्ध विन्ध्यांचल धाम देश के 108 शक्ति पीठों, शक्ति क्षेत्र, शक्ति धाम, देवी तीर्थ, सिद्ध पीठ और देवी स्थानों में मां जान्हवी के अंकपाश में आबद्ध विन्ध्य पर्वत पर स्थित मां विन्ध्यवासिनी का महात्म सवरेपरि है.

शक्ति व शान्ति की साधना के लिए विख्यात तपोभूमि विन्ध्यपर्वत आदिकाल से ऋषियों, मुनियों, ज्ञानियों, ध्यानियों के लिए श्रद्धा की केन्द्र भूमि रहा है. इस तपोभूमि का वर्णन वेदों पुराणों महाभारत आदि पविा ग्रन्थों में वर्णित है.

14 वर्ग किमी़ क्षेत्र में प्राकृतिक हरितिमा के बीच श्रद्धालुाष्किोण परिक्रमा पूर्ण करते हैं. पूरे विश्व में  ऐसा क्षेत्र कहीं नहीं है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment