कुशीनगर मनरेगा घोटाला : तीन आरोपियों से सीबीआई ने की पूछताछ

Last Updated 04 Mar 2015 01:07:03 PM IST

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर मनरेगा घोटाले के आरोप में गिरफ्तार हुए तीनों आरोपितों से सीबीआई ने पूछताछ की.


मनरेगा घोटाले के आरोपियों से पूछताछ

सीबीआई ने उन्हें गिरफ्तार करने के बाद उनकी पुलिस रिमांड मांगी थी जिसे अदालत ने मंजूर कर लिया था.

मंगलवार को रिमांड के पहले दिन तीनों आरोपितों से गहन पूछताछ के दौरान सीबीआई को घोटाले के बारे में कई अहम सुराग हाथ लगे हैं. गिरफ्तार हुए पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य अधिकारी प्रदीप कुमार की राजधानी में कई बेनामी संपत्तियों का पता भी चला है.

सीबीआई ने पिछले बृहस्पतिवार को कुशीनगर मनरेगा घोटाले के आरोप में पंचायती विभाग के अपर मुख्य अधिकारी प्रदीप कुमार, जिला पंचायत के चेयरमैन प्रदीप जायसवाल और जिला पंचायत सदस्य विजय अग्रवाल को गिरफ्तार किया था.

आरोप था कि उन्होंने पुल निर्माण में करीब 69 लाख रुपये की हेराफेरी की है. सीबीआई ने तीनों को राजधानी स्थित सीबीआई की विशेष अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया था.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment