जहरीली शराब प्रकरण: मुख्यमंत्री अखिलेश ने बांटे सहायता चेक

Last Updated 03 Mar 2015 03:18:26 PM IST

यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जहरीली शराब पीने से मारे गए लोगों के परिजनों को सहायता राशि के चेक वितरित किए.


जहरीली शराब प्रकरण:मुख्यमंत्री ने बांटे सहायता चेक(File photo)

मुख्यमंत्री ने यहां नौ लोगों को सात-सात लाख रूपये के चेक वितरित करते हुए कहा कि इन परिजन को लोहिया आवास योजना के तहत मकान दिए जायें, साथ ही उन्हें समाजवादी पेंशन योजना का लाभ भी दिया जाए.

गौरतलब है कि गत जनवरी माह में लखनऊ तथा उन्नाव जिले में जहरीली शराब पीने से कुल 38 लोगों की मौत हो गयी थी.घटना के बाद प्रदेश में अवैध शराब बिक्री करने वाले लोगों के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया गया था.

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बारिश व कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि से फसलों को हुई क्षति से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा की. उन्होंने फसलों को हुई क्षति का जनपदवार आकलन करने व प्रभावित किसानों को राहत राशि वितरण के अधिकारियों को निर्देश दिये.

सोमवार को शासन के प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री ने प्रभारी मुख्य सचिव वीएन गर्ग को निर्देशित किया है कि प्रभावित किसानों को अनुमन्य सहायता राशि वितरित कराने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएं.

इसके साथ ही उन्होंने प्रमुख सचिव राजस्व को निर्देश दिए कि वे समस्त जिलाधिकारियों से फसलों के नुकसान के सम्बन्ध में सर्वे कराकर आख्या प्राप्त करें ताकि प्रभावित किसानों को प्राथमिकता पर मदद प्रदान की जा सके. उन्होंने आगाह किया कि इस सम्बन्ध में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment