रिटायर्ड जज अमरनाथ वर्मा न्यायिक जांच आयोग के सदस्य नियुक्त

Last Updated 26 Feb 2015 11:41:38 AM IST

यूपी सरकार ने यादव सिंह इलाहाबाद हाई कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति अमरनाथ वर्मा को न्यायिक जांच आयोग के रूप में नियुक्त किया है.


रिटायर्ड जज अमरनाथ वर्मा न्यायिक जांच आयोग के सदस्य नियुक्त (File photo)

प्रदेश सरकार ने यादव सिंह (निलम्बित) तत्कालीन मुख्य अभियन्ता, नोएडा एवं तत्कालीन महाप्रबंधक ग्रेटर नोएडा एवं यमुना एक्सप्रेस-वे प्राधिकरण के विरुद्व अपनी पदावधि के दौरान निर्माण कायरे का ठेका व्यक्तियों-संस्थाओं आदि को देने में की गयी अनियमितताओं की विश्वसनीय एवं निष्पक्ष जांच के लिए इलाहाबाद हाई कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति अमर नाथ वर्मा को एक सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग के रूप में नियुक्त किया है.

प्रमुख सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास महेश कुमार गुप्ता ने बुधवार को यह जानकारी दी.उन्होंने बताया कि ज्ञान चन्द्रा,एच.जे.एस. (सेवानिवृत्त) को एकल सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग का सचिव नियुक्त किया गया है.

चन्द्रा का सचिव के रूप में कार्यकाल जांच आयोग के कार्यकाल की अवधि तक रहेगा. गुप्ता ने बताया कि जांच आयोग का मुख्यालय पिकप परिसर स्थित उद्योग बन्धु कार्यालय लखनऊ एवं कैम्प कार्यालय स्टाफ भवन संख्या-29 सी, सेक्टर 15 ए (गेस्टहाउस) नोएडा गौतमबुद्धनगर होगा.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment