उत्तर प्रदेश में कारखाना लगाएगी स्पाइस, 500 करोड़ रुपये का निवेश

Last Updated 28 Jan 2015 02:52:36 PM IST

मोबाइल हैंडसेट कंपनी स्पाइस ने कहा कि वह 500 करोड़ रुपये के निवेश से उत्तर प्रदेश में मोबाइल कारखाना लगाएगी.


यूपी में कारखाना लगाएगी स्पाइस (फाइल फोटो)

स्पाइस ग्रुप के चेयरमैन दिलीप मोदी ने कहा कि कंपनी ने इस बारे में उत्तर प्रदेश सरकार के सथ सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं. इसके तहत कंपनी को समयबद्ध तरीके से यह कारखाना लगाने में राज्य सरकार की मदद मिलेगी.

उन्होंने कहा,‘यह विनिर्माण कारखाना ‘मेक इन इंडिया’ अवधारणा में हमारे योगदान का हिस्सा है. घरेलू विनिर्माण से हमें देश में सस्ते मोबाइल इंटरनेट उपकरण पेश करने में मदद मिलेगी.’

उन्होंने कहा कि इस कारखाने से उत्पादन इस साल के आखिर तक शुरू होने की संभावना है और कंपनी की 5000 रुपये से कम कीमत वाले उत्पाद पेश करने की मंशा है.

मोदी ने कहा कि इस विनिर्माण इकाई से एशिया व अ्रफीका के उदीयमान बाजारों में भी हैंडसेट निर्यात किया जा सकेगा. उन्होंने कहा,‘भारतीय बाजार लगभग 30 करोड़ हैंडसेट का है और इतने ही अवसर एशिया व अ्रफीका में हैं. हम पहले भारतीय बाजार की जरूरतों को पूरा करने पर ध्यान देंगे. इसके बाद नये बाजारों पर भी विचार किया जाएगा.’



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment