मेरठ में संपत्ति विवाद को लेकर छह लोगों की हत्या

Last Updated 27 Jan 2015 11:33:28 PM IST

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में कथित रूप से संपत्ति विवाद को लेकर सोमवार को छह व्यक्तियों की हत्या कर दी गयी.


मेरठ में छह लोगों की हत्या (फाइल फोटो)

मेरठ के पुलिस अधीक्षक (नगर) ओम प्रकाश ने आज बताया कि सोमवार को सुबह लिसाड़ी गेट और परतापुर क्षेत्र में छह लोगों के शव मिले थे. इन सभी की हत्या धारदार हथियार से की गयी थी.

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान रुखसाना (40), रिमसा (21), सुहैल (12), जूली (8) और गुंजी (6) के रूप में की गयी है और नजदीक मिले युवक के शव की शिनाख्त साद के रुप में हुई है, जो जमीन विवाद में रूखसाना की मदद कर रहा था.

उन्होंने बताया कि रुखसाना का पति नावेद उर्फ राजू इस समय मुजफ्फरनगर जेल में बंद है. नावेद को पुलिस ने उसके सगे भाई साकिब पर जानलेवा हमले के आरोप में गिरफ्तार किया था.

पुलिस अधीक्षक के अनुसार इस हत्याकांड के मामले में मृतका के भाई ने रुखसाना के जेठ साकिब को आरोपी बनाया है.

ओमप्रकाश ने बताया कि आरंभिक जांच में घटना के पीछे करोड़ों रुपए की संपत्ति का विवाद सामने आया है.

उधर, लखनऊ में पुलिस महानिरीक्षक (कानून व्यवस्था) ए सतीश गणेश ने बताया कि मामले की तह तक जाने के लिए छह टीमों का गठन किया गया है.
    
पुलिस महानिदेशक ने मेरठ जोन के पुलिस महानिरीक्षक को पूरे प्रकरण की निगरानी के लिए कहा है.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment