अमेरिका की नजर में बढ़ा है भारत का महत्व : फैंक

Last Updated 25 Jan 2015 03:33:31 PM IST

अमेरिका की नजर में हिन्दुस्तान की अहमियत बढ़ी है.


अमेरिका की नजर में बढ़ा है भारत का महत्व (फाइल फोटो)

राष्ट्रपति बराक ओबामा की तीन दिवसीय भारत यात्रा द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगी.

‘यूएस इंस्टीट्यूट आफ पीस’ संस्थान की अंतरराष्ट्रीय सलाहकार परिषद के सदस्य और हाल में प्रतिष्ठित मार्टिन लूथर किंग पुरस्कार से नवाजे गये भारतीय मूल के अमेरिकी उद्योगपति फ्रैंक इस्लाम ने यह विचार व्यक्त करने के साथ ही कहा, ‘यह यात्रा 21वीं सदी में इन दो महान देशों के बीच नया परस्पर सहयोगात्मक एजेंडा तैयार करने की जारी प्रक्रिया का हिस्सा है.’

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के मूल निवासी इस्लाम ने ई-साक्षात्कार में कहा कि अमेरिका राष्ट्रपति बराक ओबामा की 25 जनवरी से शुरु होने वाली तीन दिवसीय यात्रा बहुत खास है, जो रस्मी नहीं बल्कि दोनों देशों के बीच रिश्तों को मजबूत आधार वाली साबित होगी.

अमेरिका के निर्यात आयात एग्जिम बैंक की सलाहकार समिति के पूर्व सदस्य ने कहा कि वर्ष 2010 में अपनी पहली भारत यात्रा के दौरान ओबामा ने कहा था कि यह भारत और अमेरिका के लिए आगामी शताब्दी में परस्पर संबंध गहरे करने का ऐतिहासिक अवसर है.

अमेरिकी राष्ट्रपति की यह यात्रा व्यापार रियायतों, बौद्धिक संपत्ति के अधिकारों, व्यवसायिक समझौतों तथा ‘मेक इन इंडिया’ जैसे मुद्दों पर राय बनाकर दोनों देशों की परस्पर साझीदारी को और मजबूत करने का मौका देगी.

यह पूछे जाने पर कि क्या अमेरिका की नजर में भारत की अहमियत बढ़ी है, इस्लाम ने कहा, ‘बेशक, दोनों देशों के साझा लोकतांत्रिक और मुक्त बाजार आर्थिक मूल्यों को अब अमेरिकी सरकार और वहां का व्यवसायिक जगत पहचान रहा है.’

उन्होंने कहा, ‘अगर भविष्य में व्यापार और आदान-प्रदान कार्यक्र मों के लिये सही एजेंडा तैयार हुआ तो भारत अमेरिका के लिये और भी ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाएगा.’



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment