विवादास्पद बाबरी मस्जिद के विध्वंस पर केंद्रित नयी पुस्तक

Last Updated 23 Dec 2014 06:45:15 AM IST

बाबरी मस्जिद राम मंदिर स्थल विवाद पर एक नयी पुस्तक में कहा गया है कि जहां भगवान राम की प्रतिमा स्थापित की गयी है वहां सबसे पहले पहुंचने वालों में फैजाबाद के जिलाधिकारी केकेके नैय्यर थे.


विवादास्पद बाबरी मस्जिद के विध्वंस पर केंद्रित नयी पुस्तक

बाबरी मस्जिद राम मंदिर स्थल विवाद पर एक नयी पुस्तक में कहा गया है कि जहां भगवान राम की प्रतिमा स्थापित की गयी है वहां सबसे पहले पहुंचने वालों में फैजाबाद के जिलाधिकारी के के के नैय्यर थे. वह 23 दिसंबर, 1949 को वहां गए थे.

बाबरी मस्जिद में भगवान राम की प्रतिमा रखे जाने की कल 65 वीं वषर्गांठ से पहले पुस्तक ‘अयोध्या: द डार्क नाइट’ में दावा किया गया है कि 21 दिसंबर, 1949 को नैय्यर जामवंत किले में साधुओं के एक समूह से मिले थे.

इस पुस्तक को हार्परकोलिंस ने प्रकाशित किया है ओर उसके लेखक कृष्ण झा और धीरेंद्र के झा हैं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment