अब हुई मंत्री महबूब अली की लोकायुक्त से शिकायत

Last Updated 20 Dec 2014 02:28:54 PM IST

उत्तर प्रदेश के खनन मंत्री गायत्री प्रजापति के बाद अब उनके मंत्रिमण्डलीय सहयोगी माध्यमिक शिक्षा मंत्री के खिलाफ भी भ्रष्टाचार के आरोप में लोकायुक्त से शिकायत की गयी है.


अब हुई मंत्री महबूब अली की शिकायत (फाइल फोटो)

लोकायुक्त एन. के. मेहरोत्रा ने बताया, ‘‘हां, हमें माध्यमिक शिक्षा मंत्री महबूब अली के खिलाफ शिकायत मिली है लेकिन अभी हमने उस पर विस्तार से गौर नहीं किया है.’’

उन्होंने कहा कि हरदोई के एक स्कूल के प्रबन्धक भगत तेजगिरि की उस शिकायत के विस्तृत परीक्षण के बाद ही इस बारे में कुछ कहा जा सकता है.

तेजगिरि ने लोकायुक्त के समक्ष दर्ज शिकायत में मंत्री महबूब अली की मिलीभगत से इस बार माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षाओं के लिये धन लेकर अनर्ह स्कूलों को परीक्षा केन्द्र बनाये जाने का आरोप लगाया है. उन्होंने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से भी की है.

अली अखिलेश यादव सरकार के दूसरे मंत्री हैं जिनके खिलाफ लोकायुक्त से शिकायत की गयी है. इसके पूर्व, खनन मंत्री गायत्री प्रजापति के खिलाफ भी लोकायुक्त से शिकायत दर्ज करायी गयी थी. उन पर पद के दुरुपयोग और आय के ज्ञात सोतों से अधिक सम्पत्ति हासिल करने का आरोप लगाया गया है.

अमेठी से सपा के विधायक प्रजापति ने इसे अपने खिलाफ राजनीतिक साजिश करार देते हुए आरोपों को साबित करने की चुनौती दी थी.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment