रिफाइनरी एवं मंदिरों की सुरक्षा बढ़ी, राजमार्ग पर चौकस हुई पुलिस

Last Updated 18 Dec 2014 08:38:01 PM IST

देश विरोधी गतिविधियों की संभावना के मद्देनजर मथुरा तेलशोधक कारखाने एवं भीड़भाड़ वाले मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.


कृष्ण जन्मभूमि (file photo)

दिल्ली से आगरा एक्सप्रेस-वे पर भी पुलिस की चौकसी बढ़ गई हैं.

सरकारी सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान के सैनिक स्कूल पर हुए तालिबानी हमले के बाद गृह विभाग द्वारा जारी अलर्ट के चलते सुरक्षा एवं संवेदनशीलता की दृष्टि से प्राथमिकता पर सभी महत्वपूर्ण स्थलों के अलावा राजमार्ग एवं एक्सप्रेस-वे को भी सतर्कता की सूची में शामिल कर कार्रवाई की जा रही है.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजिल सैनी ने बताया कि भले ही मथुरा के लिए कोई विशेष अलर्ट नहीं जारी किया गया है लेकिन हालिया स्थिति एवं जनवरी माह में गणतंत्र दिवस को देखते हुए ही सावधानी बरती जा रही है.

उन्होंने बताया कि रिफाइनरी के बाहरी कुछ स्थाई सुरक्षा चौकियां भी स्थापित की जा रही हैं.

दूसरी ओर, पुलिस ने खण्डवा जेल से फरार हुए बिजनौर बम धमाके के छह आरोपियों के फोटो जारी कर चेतावनी प्रकट की है कि इनमें से कोई भी आतंकी मथुरा में पनाह लिए हो सकता है. इसके बारे में जानकारी मिलने पर तुरंत सूचित किया जाए. 

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment