राष्ट्रीय लोक अदालत में 25 लाख से अधिक मामलों का निस्तारण

Last Updated 18 Dec 2014 12:49:19 PM IST

उत्तर प्रदेश में छह दिसंबर को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 25 लाख 55 हजार से अधिक मामलों का निस्तारण किया गया.


25 लाख से अधिक मामलों का निस्तारण

उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव राघवेन्द्र कुमार ने बताया, ‘उत्तर प्रदेश में उक्त दिवस को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 25 लाख 55 हजार 557 मामलों का निस्तारण किया गया, जिनमें मुख्य रूप से दीवानी, आपराधिक, राजस्व, चकबंदी, श्रम, जलकर, गृहकर, आबकारी, वन, पारिवारिक, चेक बाउन्स, भूमि अधिग्रहण, मोटर दुर्घटना संबंधी मामले शामिल थे.’

उन्होंने बताया कि इसके अलावा विभिन्न प्रशासनिक विभागों द्वारा लंबित आवेदनों पर पारित उपचारात्मक आदेश के आधार पर निस्तारित प्रकरणों की संख्या लगभग दो करोड दस लाख है. इनमें प्रमुख रूप से पेंशन, वोटर कार्ड, आधार कार्ड, जल एवं बिजली संबंधी मामले निस्तारित किये गये.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment