एडमिशन रैकेट : लखनऊ में केजीएमयू के सहायक प्रोफेसर गिरफ्तार

Last Updated 25 Nov 2014 05:26:25 PM IST

लखनऊ में किंग जार्ज मेडिकल विश्वविद्यालय के एक सहायक प्रोफेसर को एडमिशन रैकेट के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है.




केजीएमयू में सहायक प्रोफेसर गिरफ्तार (फाइल फोटो)

पुलिस ने बताया कि केजीएमयू के माइक्रोबायोलाजी विभाग में सहायक प्रोफेसर के पी सिंह को गोमती नगर के विभूति खंड से गिरफ्तार किया गया.

पुलिस के अनुसार सिंह ने एमबीबीएस में प्रवेश के लिए दो उम्मीदवारों से कथित तौर पर 31 लाख रूपए ऐंठे थे. यह ठगी नोएडा में रजत कंसल्टेंसी के संचालक बरेली निवासी रजत गुप्ता उर्फ राहुल के जरिए की गयी थी. एमबीबीएस दाखिले में ठगी को लेकर लखनऊ और नोएडा में मामले दर्ज है.

रामपुर बैराज परियोजना मंजूर

उत्तर प्रदेश सरकार ने 216 करोड रूपये लागत वाली रामपुर बैराज परियोजना को मंजूरी दे दी है.

राज्य सरकार की जारी विज्ञप्ति में बताया गया, ‘रामपुर में कोसी नहर प्रणाली के विस्तार और आधुनिकीकरण के तहत रामपुर बैराज के निर्माण का फैसला किया गया है. परियोजना की लागत लगभग 216 करोड़ रूपये है. इस योजना के माध्यम से सिंचाई क्षमता 34155 एकड से बढकर 53929 एकड हो जाएगी.’

विज्ञप्ति में कहा गया कि रामपुर बैराज परियोजना में नहर प्रणाली की अधिकतम क्षमता 600 क्यूसेक प्रस्तावित है. इस समय इसकी अधिकतम क्षमता 400 क्यूसेक है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment