यूपी पंचायत चुनाव में सभी पदों पर प्रत्याशी उतारेगी भाजपा

Last Updated 25 Nov 2014 01:16:08 PM IST

भारतीय जनता पार्टी जमीनी स्तर पर पकड़ बनाने के लिये अगले साल पंचायत चुनावों में सभी पदों पर अपने प्रत्याशी खड़े करेगी.


पंचायत चुनाव में प्रत्याशी उतारेगी भाजपा (फाइल फोटो)

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने गोरखपुर में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि उनकी पार्टी आगामी पंचायत चुनावों में नीचे से लेकर ऊपर तक के सभी पदों पर अपने प्रत्याशी खड़े करेगी. इसके लिये पार्टी ने कमर कस ली है.

उन्होंने कहा कि भाजपा पंचायत चुनावों को सूबे में जमीनी स्तर पर अपनी पार्टी की तैयारियों को और पुख्ता करने के मौके के तौर पर देख रही है. अगले साल सितम्बर-अक्तूबर में होने वाले इन चुनावों के लिये पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री शिव प्रताप शुक्ला को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गयी है.

बाजपेयी ने एक सवाल के जवाब में दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी.

सूबे के नगर विकास मंत्री आजम खां की ताजमहल को वक्फ की सम्पत्ति घोषित करने सम्बन्धी कथित टिप्पणी पर भाजपा नेता ने कहा कि खां ‘मुंगेरी लाल के सपने’ देख रहे हैं. ताजमहल किसी भी स्थिति में वक्फ बोर्ड को नहीं सौंपा जाएगा.

उन्होंने प्रदेश की खराब कानून-व्यवस्था के लिये सीधे तौर से मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि सूबे में अराजकता चरम पर है और विकास के काम ठप हैं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment