बीएचयू परिसर में छात्रों का हिंसक प्रदर्शन, कई घायल

Last Updated 21 Nov 2014 12:58:57 AM IST

(बीएचयू) में छात्र संघ के पहले के स्वरूप को बहाल करने की मांग को लेकर बृहस्पतिवार को छात्रों के प्रदर्शन के हिंसक रूप लेने तथा पुलिस के साथ झड़प होने से कम से कम छह लोग घायल हो गए.


वाराणसी : बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय परिसर में छात्रों द्वारा हिंसक प्रदर्शन पर कार्रवाई करते यूपी पुलिस के जवान.


प्रदर्शनकारियों ने दो वाहनों में आग लगा दी और बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया. पुलिस को लाठीचार्ज के लिए बाध्य होना पड़ा.

दिक्कत दोपहर में छात्र परिषद के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया के पहले दौर के दौरान शुरू हुई.

पुलिस के अनुसार छात्रों ने परिसर में इस मांग को लेकर धरना दिया कि छात्र संघ के सभी अधिकार तथा उसका पूर्व स्वरूप बहाल किया जाए.

वर्ष 1997 में बीएचयू छात्र संघ को भंग कर दिया गया था. दस साल तक यह विश्वविद्यालय बिना छात्र संघ का रहा. उसके बाद 2007.2008 में छात्र संघ के स्थान पर एक छात्र परिषद का गठन किया गया था.

प्रदर्शनकारियों ने परिसर में कथित तौर पर एक पिकअप वाहन को आग लगा दी.

बीएचयू के मुख्य प्रॉक्टर अरविंद जोशी ने बताया कि कुछ नाराज छात्र सेंट्रल ऑफिस में घुस आए और उनकी सुरक्षाकर्मियों एवं शिक्षकों से कहासुनी हुई.

पुलिस ने बताया कि उसने हिंसक प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया.

हिंसा में कम से कम छह छात्र घायल हो गए जिनका इलाज चल रहा है.

बीएचयू के मुख्य प्रॉक्टर के अनुसार इस हिंसा के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने अनिश्चितकाल के लिए छात्र परिषद चुनाव स्थगित कर दिया.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment