मायावती के खिलाफ जांच संबंधी याचिका पर जवाबी हलफनामा दाखिल करने का आदेश

Last Updated 20 Nov 2014 02:48:03 PM IST

इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ पीठ ने मायावती के खिलाफ एक जनहित याचिका पर राज्य सरकार से जवाबी हलफनामा दाखिल करने को कहा.


मायावती पर जवाबी हलफनामा देने का आदेश (फाइल फोटो)

याचिका में 2007 से 2012 के बीच मायावती के मुख्यमंत्री रहते लखनऊ और नोएडा में स्मारकों और पाको’ के निर्माण में धन के कथित दुरूपयोग को लेकर मायावती और अन्य के खिलाफ जांच कराने का निर्देश उत्तर प्रदेश सरकार को देने का आग्रह अदालत से किया गया है.

मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति डा. डी वाई चंद्रचूड और न्यायमूर्ति कृष्ण मुरारी की खंड पीठ ने भरत नाथ शुक्ला की जनहित याचिका पर छह सप्ताह के भीतर जवाबी हलफनामा दाखिल करने का आदेश राज्य सरकार को दिया.

अदालत ने मामले की सुनवाई की अगली तारीख 15 जनवरी 2015 मुकर्रर की. याचिकाकर्ता के वकील एच एस जैन ने बताया कि दस्तावेजों और लोकायुक्त और भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक (कैग) की रिपोर्टो से इस बात में जरा भी संदेह नहीं कि जनता के धन का गबन किया गया है.

उन्होंने कहा कि याचिका में आरोप है कि परियोजनाओं के नाम पर भ्रष्टाचार चरम पर था और जनता के धन की बडे पैमाने पर हेराफेरी की गयी. याचिकाकर्ता शुक्ला एक कालेज के शिक्षक रह चुके हैं और शिवसेना के प्रवक्ता हैं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment