बिजली दरों में बढोत्तरी वापस लेने का कोई औचित्य नहीं : अखिलेश यादव

Last Updated 18 Nov 2014 12:37:38 PM IST

उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा कि बिजली कीमत में की गयी बढोत्तरी बहुत अधिक नहीं है और इसे वापस लेने का कोई औचित्य नहीं है.


बढ़ी बिजली दर नहीं होगी वापस (फाइल फोटो)

लखनऊ में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने विधान परिषद में कांग्रेस सदस्य नसीब पठान के प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि मई 2013 में राज्य विद्युत नियामक आयोग ने उपभोक्ताओं और जनता से सुझाव आमंत्रित करने के बाद ही बिजली दरों में बढोत्तरी का आदेश जारी किया था.

उन्होंने कहा कि बिजली दरों में औसतन 6.58 प्रतिशत की बढोत्तरी की गयी है, जो मुख्यत: औसत आपूर्ति लागत में वृद्धि के कारण की गयी है.

मुख्यमंत्री ने बताया कि इस बढोत्तरी के वाबजूद कुल खचरें की मात्र 83 प्रतिशत ही भरपाई हो पायेगी, लिहाजा इसे वापस लिया जाना उचित नहीं होगा.उन्होंने बताया कि स्वीकृति लोड से अधिक उपभोग पर जुर्माना लगाने की व्यवस्था इसलिए की गयी है कि व्यवस्था बनी रहे.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment