आजम खान की पत्नी, रामगोपाल और नीरज शेखर को राज्यसभा टिकट

Last Updated 31 Oct 2014 02:31:53 PM IST

समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और मंत्री आजम खान की पत्‍नी ने दिए गए राज्‍यसभा टिकट को ठुकरा दिया है.


आजम की पत्‍नी ने ठुकराया राज्‍यसभा टिकट (फाइल फोटो)

सपा ने राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनाव में उत्तर प्रदेश से अपने कद्दावर नेता मोहम्मद आजम खान की पत्नी तंजीम फातिमा और पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के पुत्र पूर्व सांसद नीरज शेखर को राज्यसभा का टिकट दिया है.

पार्टी ने एक विज्ञप्ति में छह सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम घोषित किये. इनमें डा. फातिमा और नीरज शेखर के अलावा सपा के महासचिव डा. रामगोपाल यादव, कोषाध्यक्ष डा.
चंद्रपाल सिंह यादव लखीमपुर खीरी के पूर्व सांसद रवि प्रकाश वर्मा और संभल के जावेद अली खान शामिल हैं.

सपा में कभी सर्वाधिक ताकतवर महासचिव रहे अमर सिंह की पार्टी अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकातें रंग नहीं लायीं और सपा से राज्यसभा सीट मिलने की तमाम अटकलों को विराम लगाते हुए पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया.

सिंह के राजनीतिक विरोधी मोहम्मद आजम खान की पत्नी को टिकट देकर सपा ने उन्हें राजनीतिक संदेश भी दे दिया.

इस बीच सूत्रों का मानना है कि आजम खान की पत्‍नी को टिकट देकर उनकी नाराजगी को कम करने की कोशिश की गई थी. लेकिन उनकी पत्‍नी ने टिकट ठुकरा दिया. राज्‍यसभा का चुनाव 30 नवंबर को होना है. टिकट किस कारण से स्‍वीकार नहीं किया गया अभी इस पर समाजवादी पार्टी के किसी भी बड़े नेता द्वारा कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment