सात नवंबर को वाराणसी की यात्रा कर सकते हैं मोदी, एक गांव को लेंगे गोद

Last Updated 30 Oct 2014 04:11:39 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आ सकते हैं. इस दौरान वह सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत अपने क्षेत्र में एक गांव को गोद लेने की योजना पर चर्चा करेंगे.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

इसके साथ ही वह बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में ट्रोमा सेंटर का उद्घाटन भी करेंगे.

वाराणसी में अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (प्रोटोकाल) ओम प्रकाश चौबे ने बताया, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी सात और आठ नवंबर को दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आ सकते हैं और उनकी यात्रा से पहले जिला प्रशासन द्वारा तमाम जरूरी योजना और सुरक्षा प्रबंध किए जाएंगे.’’

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री कार्यालय से बुधवार रात इस बारे में पत्र जिला प्रशासन को प्राप्त हुआ.

चौबे ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा का संक्षिप्त कार्यक्रम पीएमओ से अभी प्राप्त नहीं हुआ है और इसकी प्रतीक्षा की जा रही है.’’

वाराणसी के साथ पूर्वांचल क्षेत्र के मीडिया प्रभारी संजय भारद्वाज ने कहा, ‘‘अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी बीएचयू के ट्रामा केंद्र का उद्घाटन करेंगे और सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत चर्चा के बाद अपने क्षेत्र में एक गांव को गोद भी ले सकते हैं.’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसके अलावा अन्य कार्यक्रम भी हैं, जिनमें प्रधानमंत्री हिस्सा लेंगे.’’

इससे पहले, प्रधानमंत्री का 14 और 15 अक्टूबर को वाराणसी आने का दो दिवसीय दौरा चक्रवात हुदहुद के कारण टाल दिया गया था. इस दौरान बीएचयू के ट्रामा सेंटर का उद्घाटन सहित विभिन्न कार्यक्रमों को भी टाल दिया गया था.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment