यूपी के कैराना उपचुनाव में सपा के नाहिद हसन ने मारी बाजी

Last Updated 20 Oct 2014 12:10:07 PM IST

यूपी के कैराना विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में सत्ताधारी समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी नाहिद हसन ने जीत दर्ज की है.


कैराना में सपा के नाहिद हसन जीते (फाइल फोटो)

रविवार को हुई मतगणना के बाद सत्ताधारी समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी नाहिद हसन ने 83 हजार 984 मत हासिल करके अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के प्रत्याशी अनिल चौहान को 1099 मतों से पछाड़कर जीत हासिल की है.

कांग्रेस प्रत्याशी अरसद हसन 16906 मत प्राप्त करके तीसरे स्थान पर रहे लेकिन पूरी कोशिश के बावजूद अपनी जमानत नहीं बचा सके.

मतगणना के दौरान पहले राउण्ड में समाजवादी पार्टी के नाहिद हसन की स्थिति मजबूत रही. उन्होंने 1350 मतों से बढ़त हासिल की दूसरे राउण्ड में भाजपा के अनिल चौहान 1718 वोटों से आगे रहे.

बाद में अनिल को सोहलवें राउण्ड तक 2206 मतों से बढ़त मिली जबकि सतरहवें राउण्ड में सपा के नाहिद हसन 478 मतों के साथ आगे रहे. उन्नीसवें राउण्ड में नाहिद को 3949 की बढ़त मिली, जबकि बीसवें राउण्ड में निर्णायक तौर पर 1099 मतों से जीत हासिल की.

उपचुनाव में कुल आठ प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। भाजपा विधायक हुकुम सिंह के कैराना लोकसभा सीट से निर्वाचित होने के बाद यह सीट खाली हुई थी और 15 अक्टूबर को उपचुनाव कराया गया.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment