अगले साल ही हो जायेंगे उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनाव : लक्ष्मीकांत बाजपेयी

Last Updated 19 Oct 2014 03:54:28 PM IST

उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने दावा किया कि अगले साल ही विधान सभा चुनाव हो जायेंगे.


अगले साल ही हो जायेंगे यूपी चुनाव (फाइल फोटो)

बरेली से मिली जानकारी के अनुसार बाजपेयी ने कहा है कि कानून और व्यवस्था की जर्जर स्थिति और जनता के सामने बढ़ती समस्याओं के चलते विधान सभा चुनाव हो जायेंगे.

बाजपेयी ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘प्रदेश में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति खराब है और जनता को बुनियादी जरूरतें पूरी करने में जिस तरह से कठिनाई का सामना करना पड रहा है, उससे यह साफ है कि प्रदेश में 2017 में होने वाले चुनाव अगले साल ही हो जायेंगे.’

तीन स्थानीय बसपा कार्यकर्ताओं को पार्टी में शामिल करने यहां आये बाजपेयी ने दावा किया कि अगले विधानसभा चुनाव के बाद प्रदेश में भाजपा सरकार का बनना तय है.

उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को अभी से विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने का आह्वान करते हुए कहा कि पार्टी उम्मीदवारों की जीत के लिए अभी से मजबूत नींव रखने की शुरूआत करनी होगी.

प्रदेश में सत्तारूढ समाजवादी पार्टी की नीतियों एवं व्यवहार के बारे में बाजपेयी ने कहा कि सरकार की जनविरोधी नीतियों और व्यवहार का भाजपा कार्यकर्ता मजबूती से जवाब देने को संकल्पबद्ध है. 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment