उत्तर प्रदेश के शामली में अवैध हथियार फैक्टरी का भंडाफोड़

Last Updated 18 Oct 2014 09:33:50 PM IST

उत्तर प्रदेश में शामली जिले के कांधला थाने क्षेत्र के एक मकान में पुलिस ने हथियार निर्माण इकाई का भंडाफोड़ कर 400 से ज्यादा पिस्तौल के पुर्जे, मशीन और उपकरण बरामद किये हैं.


अवैध हथियार फैक्टरी का भंडाफोड़ (फाइल फोटो)

शामली के पुलिस अधीक्षक पवन कुमार ने कहा कि पुलिस ने कल रात कांधला के हमराजपुर गांव के एक घर पर छापेमारी की और हथियार निर्माण इकाई का भंडाफोड़ किया.

कांधला थाने के थाना प्रभारी पंकज वर्मा के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने 400 से ज्यादा पिस्तौल के पुर्जे, हथियार निर्माण मशीन और उपकरण बरामद किए.

कुमार ने कहा कि पुलिस टीम ने नियमित जांच के दौरान एक कार को रोका और पिस्तौल के 150 बैरल बरामद किए. कार में बैठे लोगों से पूछताछ के बाद पुलिस ने घर पर छापेमारी की.

उन्होंने कहा कि इस सिलसिले में तीन लोगों सलीम, अब्दुल और परवेज को गिरफ्तार किया गया है.

उन्होंने कहा कि यहां बनने वाले हथियार मुख्यत: हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में भेजे जाते थे.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment